गोपालगंज, अगस्त 24 -- -किट और झोपड़ी निर्माण पर मिलेगा अनुदान,मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू हुई योजना -किसानों और युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर,उद्यान विभाग की वेबसाइट पर करना है आवेदन गोपालगंज। नगर प्रतिनिधि किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग की ओर से मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य कम लागत में अधिक लाभ देने वाले मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। सरकार इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार की मशरूम किट और झोपड़ी निर्माण पर अनुदान उपलब्ध करा रही है। किसान और इच्छुक आवेदक उद्यान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाभ पहले आओ, पहले पाओ क...