भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा प्रेमशंकर प्रसाद ने कहा कि भागलपुर के किसान शुरू से ही प्रगतिशील रहे हैं। जिले की महिलाओं को मशरूम उत्पादन की बारीकियों को सीखना चाहिए। ऐसा करके जहां वे मशरूम उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी, बल्कि दूसरों को सिखाकर उन्हें स्वावलंबी बना सकेंगी। जिला कृषि पदाधिकारी मंगलवार को आत्मा के प्रशिक्षण भवन में दो दिवसीय मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मशरूम उत्पादक शीला कुमारी मशरूम बिना खेत की खेती है। ये छोटे स्थान से भी शुरूआत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वे आत्मा भागलपुर में प्रशिक्षण लेने के बाद मशरूम की खेती शुरू की। साथ ही 25 अन्य महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें म...