हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- राठ, संवाददाता। ब्रह्मानंद महाविद्यालय के बीएड विभाग में मशरूम उत्पादन विषय पर सात दिवसीय ट्रेनिंग एवं सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्वामी ब्रह्मानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र सिंह ने मशरूम उत्पादन पर विस्तार से जानकारी दी। मेंटर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.उमाकांत सिंह ने बताया कि यह एक प्रकार की फफूदी है। जिसको खाने के लिए उपयोग किया जाता है। जो बहुत ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसी क्रम में डॉ.कमलेश राम, डॉ.आरपी सिंह, डॉ.राजेंद्र सिंह, डॉ.सतीश राजपूत, डॉ.आरबी शर्मा ने मशरूम के बारे में विचार व्यक्त किए। आयोजन सचिव डॉ.ऋषि शर्मा ने बताया कि मशरूम दो प्रकार के होते हैं खाने योग्य और विषैले। जिनकी पहचान होना अति आवश्यक है। डॉ.विजय प्रताप गौतम कांवेनर ने...