छपरा, सितम्बर 7 -- मशरक । एक संवाददाता मशरक प्रखंड स्तरीय कला उत्सव अवध उच्च विद्यालय चैनपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुआ । बेहतर प्रदर्शन करने वाले 25 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर पर आयोजित कला उत्सव में भाग लेने के लिए किया गया। ये प्रतिभागी छात्र , छात्रा 12 कला विधाओं में मशरक प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन समिति में उच्च विद्यालय मशरक के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार , उच्च विद्यालय कुदारिया राजापट्टी के रमेश प्रसाद , अवध उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रवीण कुमार , जेजेपीजी स्कूल की कुमकुम कुमारी के अलावे संगीत शिक्षक सिपाही लाल यादव , दयानंद सत्यार्थी, राजकुमार गुप्ता , आशीष मिश्रा , क्षितिज कुमार शामिल थे। कार्यक्रम के सह संयोजक क्षितिज कुमार ने बताया कि मशरक प्रखंड से चयनित 25 प्रतिभागी सोमवार को ज...