छपरा, सितम्बर 11 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक की कथित दबंगई का एक मामला सामने आया है। चिकित्सा पदाधिकारी से छुट्टी की अनुमति लेने के बावजूद जीएनएम कुमारी अर्चना सिंह को ड्युटी के लिए टार्चर किए जाने और बगैर अनुमति स्पष्टीकरण मांगने का आरोप स्वास्थ्य प्रबंधक पर लगाया गया है। इस घटना से आहत हुई बीमार जीएनएम इलाजरत है। इस मामले मे पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा डीएम, सिविल सर्जन और महिला आयोग को एक आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार द्वारा मनमाने तरीके से ड्यूटी को लेकर हमेशा टार्चर किया जाता है। दो सितम्बर को उनके संज्ञान मे 14 घंटे ड्यूटी करके रूम पर फ्रेश होने गयी तो तुरंत फोन करके यह पूछा गया कि आप कहां हैं। चिकित्सा पदाधिकारी से छुट्टी लेकर ...