छपरा, सितम्बर 18 -- अधिकारियों संग रेपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना परिसर से गुरूवार को फ्लैग मार्च निकालने के बाद 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स का जन जागरण अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च मशरक के संवेदनशील इलाको मे निकाला गया। जन-जागरण अभियान का उद्देश्य नागरिकों के बीच शांति, सहयोग और सुरक्षा का संदेश पहुँचाना था। अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की गईं और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, जिससे जनता को भरोसा दिलाया गया कि आरएएफ हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस अभियान को लेकर थाना परिसर में समाजसेवियों, शांति समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नागरिकों से शांति बनाए रखने तथा पुलिस और आरएएफ को हर परिस...