छपरा, दिसम्बर 22 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक सहित कई पावर ग्रिड में मेंटेंडेंस को लेकर 24 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उक्त जानकारी जीएसएस मशरक के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दी । विज्ञप्ति में बताया गया है कि सामान्य मेंटेंडेंस कार्य की वजह से 33 केवीए मशरक एवं इसुआपुर फीडर से होने वाली विद्युत आपूर्ति बुधवार को दिन के 10 बजे से 12 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। जबकि उसरी बाजार एवं पानापुर फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में विद्युत उपभोक्ता इस निर्धारित समय से पहले विद्युत से संबंधित अपने आवश्यक कार्य निपटा ले। बिजली बकायेदारों के खिलाफ छापेमारी,एक लाख की वसूली परसा,एक संवाददाता। स्थानीय परसा बाजार में दस हजार से अधिक का बिल बकाए रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सोमवार को सघन छ...