मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के देवरी मार्ग गुर्गी गांव स्थित टकिहा नदी के रपटा से बुधवार की रात्रि में कोटार मेला से वापस जाते समय लावारिस मवेशी से बाइक सवार टकरा कर रपटा से नीचे गिर जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को नदी से बाहर निकलवाकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जंहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव निवासी 22 वर्षीय विंध्यवासिनी तिवारी अपने साथी गांव निवासी 24 वर्षीय सोनू के साथ बाइक से अपने घर की तरफ लौट रहे थे। दोनों जैसे ही देवरी मार्ग गुर्गी गांव के टकिहा नदी के रपटा पर पहुँचे की सडक पर आये लावारिस मवेशी से टकरा कर बाइक समेत अनियंत...