प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- जामताली। जौनपुर के भदोही कस्बा निवासी 25 वर्षीय अंकित सिंह शुक्रवार देररात बाइक से पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव अपने रिश्तेदारी जा रहा था। अभी वह रानीगंज-पट्टी मार्ग पर गोई गांव के पास पहुंचा था कि अचानक मवेशी से टकराकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस से उसे सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया। सूचना पर उसके रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बिगड़ती हालत देखकर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। इन दिनों क्षेत्र में मवेशी शाम होते ही सड़कों पर कब्जा जमा लेते हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...