उन्नाव, जून 15 -- पुरवा, संवाददाता। सिंघाड़े की फसल की रखवाली करने के दौरान तालाब में घुसे मवेशी को भगाने पर युवक युवतियों को पीटने लगा। यह देख मां और चौकीदार पिता ने बचाने की कोशिश की तो लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर आठ लोगों को जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के बचाने के बाद थाने पहुंचे चौकीदार ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया। कोतवाली क्षेत्र के तुसरौर गांव के रहने वाले मदन गोडिया थाने में चौकीदार हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह थाने से ड्यूटी कर घर चला गया था। उसने गांव में एक सिंघाड़े की फसल के लिए तीन बीघा तालाब का पट्टा करवा रखा है। इसमें सिंघाड़े की फसल बोई है और दोपहर उसकी बेटी मोनी, गुड़िया, काजल, ममता व अंशी फसल की रखवाली कर रही थी। इस दौरान गांव के ही दिनेश का मवेशी चरते हुए सिंघाड़े के तालाब में चला गया। इससे फसल क्षतिग्रस्त होने लगी।...