दुमका, अक्टूबर 12 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। मवेशी चोर के संदेह में एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर घंटों अपने गांव में रखे रखा। मामले की जब जानकारी पुलिस को हुइ्र तो पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर सबसे पहले युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया, फिस उसे थाना लेकर पुलिस आई। मामला हंसडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसुमडीह गांव की है। इस मामले को सुलझाने में दिन भर पुलिस परेशान रहे। देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच पुलिस की उपस्थिति में समझैता कराने का प्रयास होता रहा। सामामचार लिखे जाने तक मारमले में कोई नतीजा नहीं निकल सका था। पुलिस लगातार दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है। युवक के पास बरामद तार के वजह से ग्रामीण उसे बता रहे मवेशी चोर जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने जिस युवक को मवेशी चोर के संदेह में पकड़ा है उसक...