कन्नौज, दिसम्बर 24 -- विशुनगढ़, संवाददाता। कस्बे की बाल्मीकि बस्ती से पिछले काफी समय से पालतू मवेशियों की चोरी का सिलसिला चल रहा था। इससे वहां के लोग काफी परेशान थे। लोगों के मुताबिक अब तक चोरों द्वारा करीब 5 लाख रुपए के मवेशी चोरी कर उन्हें लंबी चोट पहुंचाई जा चुकी थी। मोहल्ले वासियों ने सतर्कता बरतते हुए मंगलवार की रात मवेशी चोरों का पीछा किया। चोर तो हाथ नहीं लगे, लेकिन उनकी गाड़ी लोगों ने पकड़ ली। कस्बे की बाल्मीकि बस्ती में पालतू सुअरों की चोरी की लगातार घटनाओं से परेशान स्थानीय समाज लंबे समय से सतर्क था। पिछले लगभग 5 महीनों से चोर ऑटो रिक्शा में सुअर लादकर फरार हो जाते थे, जिससे करीब 5 लाख रुपये कीमत के पालतू जानवर चोरी हो चुके थे। बाल्मीकि समाज के लोग इन चोरियों से काफी व्यथित थे और लगातार प्रयासरत थे। आखिरकार, बड़ी मुश्किल के बाद ...