जामताड़ा, जनवरी 23 -- मवेशी चरने को लेकर भिड़े दो गुट दोनों ने दर्ज कराई प्राथमिकी कुंडहित, प्रतिनिधि। पालतू मवेशियों द्वारा सरसों के खेत को चर जाने के कथित आरोप में दो गुटों में भिड़ंत होने की खबर है। आमने-सामने आए दोनों गुटों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कुंडहित थाने में दो प्राथमिकीयां दर्ज हुई है। घटना 20 जनवरी की दोपहर कुंडहित थाना अंतर्गत गड़जोड़ी गांव में घटित हुई। जानकारी के अनुसार गड़जोड़ी के रहने वाले जगन्नाथ मंडल ने गांव के ही समीर मंडल, उसकी पत्नी रुपाली मंडल, उसके दो पुत्र पिंटु मंडल, कर्ण मंडल, भाई सीमांत मंडल उसकी पत्नी तनु मंडल तथा उसकी मां युथिका मंडल के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी प्राथमिकी समीर मंडल के बयान पर दर्ज की गई है। ...