बहराइच, जून 6 -- बहराइच, संवाददाता । हुजूरपुर इलाके के ठाकुर राम पुरवा में खेत में गुरुवार सुबह भैंस ने घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाया। इसी को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट में दर्जनभर लोग घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस ने मेडिकल को चिरैय्या टांड़ सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हुजूरपुर थाने के ठाकुररामपुरवा में गजराज के गन्ने के खेत मे गुरुवार सुबह कन्दरा गांव के यादव की भैंस चर रही थी। लोगों ने मना किया तो बड़ी संख्या में लाठी डंडे से लैस हमलावरों ने हमला बोल दिया। इस हमले में बड़कऊ , मनोज , कमलेश , पुष्पा , सावित्री , माया देवी , सोनी , निक्की , निक्की , सुमन व रामरूप गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस ने चिरैय्या टांड़ सीएचसी मेडिकल को भेजा ।चिकित्स...