भागलपुर, दिसम्बर 25 -- नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना अंतर्गत पूर्वी भिट्ठा पंचायत के भिट्ठा गांव में बुधवार को खेत में मवेशी चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष का सड़क के किनारे रखे मक्के के पुआल में आग लगा दिया। दोनों पक्षों के बीच बढ़ता आक्रोश को देखकर तत्काल इसकी सूचना इस्माईलपुर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक नवगछिया को दी गई। जिसके बाद गोपालपुर एवं परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और जमकर लाठी-डंडे चलते रहे। इस घटना में लगभग आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर एसटीएफ पुलिस व अन्य थाने की पुलिस कैंप कर रही है। जानकारी के अनुसार, मनोज यादव...