समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित वार्ड 12 से एक किशोर के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गायब किशोर की मां के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में हरपुर एलौथ वार्ड 12 निवासी विनोद राम की पत्नी रानी देवी ने कहा है कि उनका पुत्र सरोज कुमार (13) विगत शुक्रवार की दोपहर अपने घर से मवेशी के लिए घास लाने गया था, जो लौटकर नहीं आया है। सभी संभावित जगहों पर उसकी खोजबीन कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...