भागलपुर, दिसम्बर 30 -- लोदीपुर और बबरगंज सीमा थाना क्षेत्र के महमदाबाद गांव में एक मवेशी की मौत पर दोनों पक्ष मृत मवेशी को लेकर सोमवार को थाने पहुंच गए। एक पक्ष ने मवेशी को जानबूझकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और एक पक्ष को मवेशी का कुछ मुआवजा देकर भेजा। लोदीपुर थाना पुलिस ने कहा कि मामला बबरगंज थाना क्षेत्र का था, लेकिन लोदीपुर थाने में आ गया था। समझाकर दोनों पक्षों को भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...