सोनभद्र, दिसम्बर 18 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। छत्तीसगढ़ और बीजपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह डीसीएम में लदे 17 मवेशियों को बरामद किया। चालक और खलासी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। छत्तीसगढ़ की बसंतपुर पुलिस डीसीएम का बंसतपुर से ही पीछा कर रही थी। पशु लदा डीसीएम चालक पुलिस वाहन को धक्का मारकर भाग रहा था। बीजपुर थाना क्षेत्र के अंजानी गांव के पास बीजपुर- रेणुकूट मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह अचानक एक डीसीएम गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से चालक व खलासी गाड़ी से उतर कर भाग गए। कुछ राहगीरों ने देखा तो मौके पर रुक गए। धीरे धीरे मौके पर ग्रामीणों का जमवाड़ा लग गया। तब तक सायरन बजाती एक पुलिस की बुलेरो गाड़ी आकर रुक गयी उसमे से छत्तीसगढ़ पुलिस के चार जवान उतरे और गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। गाड़ी में चढ़ कर देखा तो चालक व खलासी मौके पर नही थे। तब तक मौक...