बाराबंकी, सितम्बर 15 -- बाराबंकी। मवेशियों में लम्पी स्किन डिजीज पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है और धीरे धीरे बढ़ रहा है। अयोध्या व अम्बेडकर नगर में भी कतिपय गोवंशो में लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण दिखाई दिए हैं। जिसको लेकर बाराबंकी जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशु पालन विभाग ने टीमें गठित कर दी हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी ने बताया कि लम्पी यह एक विषाणु जनित रोग है जो गोवंश को मुख्य रूप से प्रभावित करता है। लेकिन भैंस, भेड़ बकरी में भी कहीं-कहीं इसका प्रकोप देखने को मिला हैं। इसके अतिरिक्त जंगली पशु जिराफ में भी देखा गया है। यह एक कीटों,मच्छरों के द्वारा या खून चूसने वाले कीड़ों के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। इस बीमारी से प्रभावित पशु को तेज बुखार होता है। चमड़े पर छोटी-छोटी गांठे ...