सहारनपुर, जनवरी 12 -- मवेशियों में खुरपका रोग फैलने के कारण पशुपालक परेशान है। पशुपालकों ने टीकाकरण की मांग की है। क्षेत्र में इन दोनों पशुओं में खुरपका बीमारी पर पसार रही है। गांव फतेहचंदपुर में कई पशुपालक अपने पशुओं में फैली बीमारी को लेकर परेशान है। ग्रामीण मांगेराम, राजेश, अवनीश, रहतू आदि ने बताया कि पहले खुरपका रोग अक्सर बरसात के दिनों में आता था लेकिन इस बार भीषण सर्दी के बावजूद भी पशुओं में खुरपका रोग फैल रहा है। ग्रामीणों जसवीर, बीरम सिंह, अकबर, मोमिन आदि ने बताया कि एक तो भीषण सर्दी में दुधारू पशु दूध देना वैसे ही कम कर देते हैं लेकिन खुरपका जैसा संक्रामक रोग आने के कारण पशुओं के दूध देने की क्षमता कम हो रही है। ग्रामीणों बिन्दर ने बताया कि खुरपका मुंह पका जैसे संक्रामक रोग के नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग को सरकार ने जिम्मेदारी ...