प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 12 -- कुंडा, संवाददाता। निराश्रित मवेशियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को आक्रोशित होकर मवेशियों को खदेड़कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया था। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि पखवारे भर से नगर के ईओ, एसडीएम से मवेशियों को गोशाला भेजवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। एसडीएम के आदेश के बाद भी दूसरे दिन भी गोशाला भेजने का अनुमति पत्र नहीं मिल सका है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। निराश्रित मवेशियों के उत्पात से परेशान नगर पंचायत कुंडा के तिलौरी विक्रमपुर गांव के दर्जनों किसान रविवार को एकत्र हुए। उन्होंने निराश्रित मवेशियों को हांककर गांव के प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी में बंद किया। नाराज ग्रामीण शिकायती पत्र लेकर तहसील प...