बोकारो, जून 15 -- बेरमो। पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के किसानों ने गांव में खुले में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों की रोकथाम को लेकर अपील की है। मवेशियों को अपने अपने घरों में बांधने की बात कही है। ऐसे में दोनों पंचायतों के विभिन्न मोहल्लों में दिवाल लेखन कराया गया है। वहीं विचरण करने वाले मवेशियों के पकड़े जाने पर उनके पालकों को आर्थिक व सामाजिक दंड दिए जाने की बात कही है। किसान बासुदेव महतो, सूरज महतो, युगल सिंह, मंगल हांसदा व प्रकाश महतो ने कहा कि अभी किसान अपनी-अपनी खेतों में बुआई करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...