बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन पर फ्लायर ------ उपेक्षित सेविका व सहायिका के चयनमुक्त होने के बाद पिछले छह सालों से बंद है केंद्र दूसरे केंद्र से टैग कर चल रहा केंद्र, बच्चों की जगह बड़ों का बन गया आशियाना फोटो संख्या- 12, कैप्सन- डुमरांव प्रखंड के करुअज गांव खाली पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड के कसियां पंचायत के करुअज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन लोगों का आरामगाह और पशुओं का तबेला बन गया है। अब इस भवन में बच्चें पढ़ने नहीं आते है। कसियां पंचायत के करुअज गांव के कोईरीटोला के वार्ड संख्या 5 में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा था। आंगनबाड़ी कोड संख्या 122 पर बतौर सेविका गीता देवी और सेविका फूलकुमारी देवी नियुक्त थी। गांव के लोग बताते है कि पोषक क्षेत्र के बच्चे आंगनबाड़ी में हर दिन पढ़ने आते थे। बच्चों के धमाल से दोपहर त...