धनबाद, जनवरी 20 -- कतरास, प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय भटमुरना, अंचल कतरास (बाघमारा) में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई। इसमें मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार पाल, बीपीओ विकास लाल दास, पंकज कुमार चौरसिया, सीआरपी अमित कुमार सहित एसएमसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेहतर शैक्षणिक योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की रसोइया व एसएमसी सदस्यों को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक रूप...