गढ़वा, अगस्त 25 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी परिसर में निर्मित होनेवाले शौचालय निर्माण की आधारशिला सोमवार को जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त योजना जिला परिषद की ओर से 15 वें वित्त योजना मद से 2.49 लाख की लागत से किया जाएगा। उसका निर्माण लाभुक समिति के अध्यक्ष विनोद उरांव और सचिव रीना देवी कराएंगे। मौके पर संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान स्कूली बच्चों से किए वायदे को पूरा करते हुए बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और शिक्षा समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शौचालय के निर्माण से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी। विद्यालयों में स्वच्छता की सुविधा ...