गिरडीह, दिसम्बर 17 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय धनवार में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनवार ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का विदाई समारोह, अंतर जिला स्थानांतरण के बाद आए शिक्षको एवं नव नियुक्त सहायक आचार्यों के लिए मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बासुकी नाथ राय, प्रधान महासचिव मैनेजर सिंह एवं उपाध्यक्ष योगेश्वर माथा ने की। समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं नव नियुक्त शिक्षकों को फूल एवं कलम देकर स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकों में उपेंद्र राय, नकुल कुशवाहा एवं करुणा कुमारी थी। शिक्ष...