मेरठ, दिसम्बर 27 -- मवाना। नगर में हाईवे पर आए दिन लगने वाले भीषण जाम को लेकर संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना ने तहसील प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से हाईवे पर जाम की समस्या बनी हुई है, लेकिन तहसील प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है। इसी को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को थाना दिवस पर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह से मिला और सुभाष चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं वहां थ्री व्हीलर रोककर सवारी बैठाने पर रोक लगाने की मांग की गई। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि मवाना हाईवे नगर की जीवनरेखा है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। जाम की स्थिति के कारण आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भारी परेशानी होती है। घंटों तक लगने वाले जाम से व्यापार प्रभावित हो रहा है और ग्राहकों का आवागमन भी कम हो गया है। व्य...