मेरठ, दिसम्बर 18 -- मवाना। नगर में बंदरों के आतंक से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए बुधवार से नगर पालिका परिषद् मवाना ने उनको पकड़वाने का अभियान शुरू कराया है। पहले दिन करीब 73 बंदर पकड़े गए हैं। पालिका प्रशासन के अनुसार बंदरों को पकड़ने के बाद उन्हें 15 किलोमीटर दूर छोड़ा जायेगा। इस अभियान में करीब एक हजार बंदरों को पकड़ने का ठेका छोड़ा गया है। नगर में बंदरों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों के चोटिल होने, बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी तथा दुकानों व घरों में नुकसान की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पालिका के सभासदों व नगर के अनेक नागरिकों द्वारा उत्पाती बंदनों को पकड़वाने की मांग की जा रही थी, जिसको दृष्टिगत पालिकाध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने बंदरों को पकड़ने को मथुरा से एक विशेष टीम बुलवाई। टीम ने बुधवार सुबह क्षेत्र में बंदर पकड़ने का अभियान ...