मेरठ, दिसम्बर 31 -- मवाना। मवाना चीनी मिल ने पेराई सत्र 2025-2026 का 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चार दिनों में खरीदे गए गन्ने का 18.80 करोड़ रुपये मूल्य किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। मवाना मिल ने गन्ना भुगतान की एडवाइज संबंधित समितियों को भेज दी है। मवाना चीनी मिल ने इस पेराई सत्र के प्रारंभ से अब तक खरीदे गन्ना मूल्य कुल 223.01 करोड़ रुपये रुपये का सीधे कृषकों के बैंक खातों में भुगतान भेज दिया है। मवाना मिल ने इस वर्ष 29 दिसम्बर 2025 तक कुल 68.87 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। मवाना मिल पर केवल दस दिनों का गन्ना मूल्य कृषकों का बकाया रह गया है। मवाना चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान एवं उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरिओम शर्मा ने किसानों से आग्रह किया कि एसएमएस मिलने पर गन्ने की कटाई करें एवं चीनी मिल को सा...