मेरठ, जनवरी 15 -- मवाना। नगर पालिका मवाना पिछले दस सालों से मवाना चीनी मिल पर कर निर्धारण नहीं कर सकी। नगर पालिका के चेयरमैन अखिल कौशिक ने इस मामले के निष्पादन के सख्त आदेश दिये तो मवाना मिल ने 13 जनवरी को नगर पालिका के बैंक खाते में 1.37 करोड़ रुपये जमा करा दिये हैं। यह जानकारी बुधवार को पालिका कार्यालय में चेयरमैन अखिल कौशिक व अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने पत्रकार वार्ता में दी। मवाना नगर पालिका की सीमा से पहले मवाना शुगर मिल बाहर था। वर्ष 2006 में नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए इस मिल को सीमा में ले लिया। इस पर मवाना शुगर मिल ने उच्च न्यायालय में वाद दायर कर दिया। उच्च न्यायालय ने 12 दिसम्बर 2014 को निर्णय दिया कि नगर पालिका द्वारा वर्ष 2007-2012 और वर्ष 2013-18 के लिए किए गए कर निर्धारण की कार्रवाई को निरस्त करते हुए फ्रेश नोटिस देकर ...