मेरठ, दिसम्बर 28 -- मवाना। थाना क्षेत्र के गांव सठला में पुलिस के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। गांव में अपराधी किस्म के लोगों पर शिकंजा कसते हुए मवाना पुलिस ने 11 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है, जबकि अन्य संदिग्धों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के अनुसार, सठला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मवाना पुलिस द्वारा करीब 20 लोगों की सूची तैयार कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें से 11 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। साथ ही गांव में पुलिस चौकी निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। शनिवार को भी मवाना पुलिस ने गांव में शस्त्र जमा कराने...