बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता प्रशासन ने मवईबुजुर्ग, लड़ाकापुरवा और भवानीपुरवा की करीब 20 करोड़ रुपये की जमीन कब्जामुक्त कराई। मामले में पूर्व में सदर तहसील में तैनात एक कानूनगो की संलिप्तता सामने आने पर डीएम ने निलंबित किया था। सदर तहसील क्षेत्र अवैध कब्जों से सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया। तहसील प्रशासन ने लड़ाकापुरवा में 0.385 हेक्टेयर, मौजा मवई बुजुर्ग में 0.757 हेक्टेयर, बड़ोखर खुर्द में 0. 081 हेक्टेयर, भवानीपुरवा में नॉन जेडए की 2.308 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से अवमुक्त कराया। कुल 2.308 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त कराई गई, जिसकी वर्तमान लागत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीएम जे.रीभा ने बताया कि कब्जामुक्त कराई गई भूमि अत्यंत बहुमूल्य है। इसका सार्वजनिक उपयोग में आना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अवैध कब्जों से...