औरैया, जनवरी 14 -- बेला, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कानपुर मार्ग स्थित गांव मल्होसी मोड़ के पास बुधवार शाम करीब पांच बजे प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य लोगों को थाने ले आई। पुलिस के अनुसार एक महिला अपने प्रेमी के साथ कहीं जा रही थी। इसी बीच उसके परिजनों ने रास्ते में रोक लिया। महिला के पति का आठ साल पहले निधन हो चुका है और उसके दो बड़े बेटे भी हैं। परिजनों ने महिला के प्रेम संबंध का विरोध किया जिससे विवाद बढ़ गया। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। समझा-बुझाकर सभी को घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...