नैनीताल, दिसम्बर 27 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल क्षेत्र में नयना देवी मंदिर के समीप चाट बाजार में एक महिला पर्यटक का आईफोन चोरी हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया। जिसमें एक युवक मोबाइल चोरी करते नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी कृतिका अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आई थीं। शुक्रवार देर शाम वे मल्लीताल चाट बाजार में घूम रही थीं। खरीदारी के बाद उन्होंने मोबाइल देखा, तो नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि एक युवक झोले की आड़ में उनकी जेब से मोबाइल निकालकर मौके से फरार हो गया। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि शिकायत के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध युवक की...