हरदोई, जून 16 -- हरदोई, संवाददाता। आजादी पूर्व ब्रिटिश पीरियड में जिला मुख्यालय रहे मल्लावां कस्बे को तहसील बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने जिलाधिकारी को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की व्यवस्था के अनुरूप तहसील सृजन संबंधी प्रस्ताव मंडलायुक्त के माध्यम से उपलब्ध करवाने को कहा है। बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू के द्वारा विधान सभा सचिवालय याचिका समिति के समक्ष प्रस्तुत याचिका पर मल्लावां को तहसील बनाने की कवायद शुरू की गई है। 2023 में विधायक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित याचिका को स्थानीय निवासी रामासरे व कुछ अन्य लोगों ने विधान परिषद याचिका समिति के समक्ष दाखिल किया था। समिति के निर्देश पर संयुक्त सचिव उप्र शासन व आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने मल्लावां को तहसील बनाने की कवायद शुरू कर दी, अ...