नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Multibagger Stock: A-1 LTD के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद यह स्मॉलकैप स्टॉक अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया। कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। ए-वन लिमिटेड ने बताया है कि वह केमिकल से अब क्लीन मोबिलिटी की तरफ बिजनेस को शिफ्ट हो रहा है। कंपनी इसके लिए एक रणनीतिक निवेश कर रही है। ए-वन लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को बीएसई में 1069.90 रुपये के लेवल पर खुला था। उसके बाद दिन में यह स्टॉक 20 प्रतिशत की उछाल के साथ 1263.70 रुपये पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। यह भी पढ़ें- 225 रुपये तक जाएगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, एक्सपर्ट की बड़ी भविष्यवाणीइस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने का हुआ फैसला ए-वन लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग सोमवार को हुई। इसी मीटिंग में फैसला किया गया है कि ए-वन सुरेजा इंडस्ट्रीज में...