नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Multibagger Stock: एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering) के शेयरों में मंगलवार को 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे कंपनी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से मिला कवच ऑर्डर है। आज की उछा के बाद एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गए हैं।54.12 करोड़ रुपये का मिला है काम एचबीएल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें वेस्ट सेंट्रल रेलवे से 'कवच' सिस्टम से जुड़ा सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम मिला है। कंपनी को यह काम कोटा डिविजन में करना है। इस वर्क ऑर्डर की वैल्यू 54.12 करोड़ रुपये है। जिसे 700 दिन में पूरा करना है। बता दें, यह प्रोजेक्ट 166 किलोमीटर और 19 स्टेशन को कवर करेगा। यह भी पढ़ें- इस कंपनी के 'मालिक' ने बेच दिए Rs.578 करोड़ के शेयर, कर...