नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Multibagger Return: हिताची एनर्जी इंडिया को लेकर एक बड़ा अपडेट है। स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, वारी एनर्जीज इंडिया के साथ हिताची एनर्जी इंडिया भी ग्लोबल इंडेक्स MSCI का हिस्सा बन गया है। ताची एनर्जी को भी इस बदलाव से 230 मिलियन डॉलर का बड़ा निवेश मिलने की उम्मीद है। सभी बदलाव 26 अगस्त, 2025 को मार्केट बंद होने के बाद प्रभावी होंगे। अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से यह स्टॉक हर शेयर पर 11704 रुपये का मुनाफा दे चुका है। यानी करीब 7 महीनों में ही निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो गया। अगर इस साल की बात करें तो हिताची ने हर शेयर पर 5000 रुपये से अधिक का रिटर्न दिया है। प्रतिशत के लिहाज से इस अवधि में 32.45 पर्सेंट की उछाल। पिछले एक साल में इसने 85 प्रतिशत की उड़ान भरी है। इस अवधि में हर शेयर पर करीब 9500 रुपये का मुनाफा हो रहा ह...