नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अक्तूबर को क्वालालंपुर में आयोजित होने वाले आसियान सम्मेलन में शामिल होने का ऐलान किया है। उन्हें मलेशिया ने विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वहां दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। इस मुलाकात के दौरान टैरिफ विवाद पर सकारात्मक बातचीत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछले कई महीनों से भारत और अमेरिका के संबंधों में तल्खी का दौर चल रहा है। ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष को रुकवाने का दावा किया था। फिर भारत पर सौ फीसदी टैरिफ लगा दिया। इससे भारत के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। अमेरिका को होने वाला 86 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित हो रहा है। इस बीच मोदी और ट्रंप की प्र...