प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। शहर में डेंगू ने दस्तक दे दी है। इस वर्ष जनवरी से 15 अगस्त तक डेंगू के 15 मरीज मिल चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की। बाढ़ का पानी उतरने के बाद गंगा के तटीय मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। मलेरिया विभाग की टीमें घर-घर जाकर पानी में लार्वा की जांच कर रही है। बेली अस्पताल परिसर में मलेरिया विभाग का कार्यालय है। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते परिसर में साफ-सफाई नहीं होती। पानी की निकास की व्यवस्था ध्वस्त है। बारिश का पानी कई दिनों तक परिसर में भरा रहता है। कार्यालय के सामने सड़े हुए कूड़े से इतना दुर्गंध आती है लोग उस तरफ जाने से कतराते हैं। परिसर में उगी बड़ी-बड़ी घास और फैली गंदगी के कारण मच्छर भनभना रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को भी संक्रमि...