चाईबासा, दिसम्बर 30 -- चाईबासा, संवाददाता। टोन्टो प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी बलिराम मांझी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रखंड क्षेत्र के मलेरिया प्रभावित क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने का निर्देश दिया। इस दौरान मरीजों को चिह्नित करते हुए उनका समुचित उपचार करने का बात कही। डॉ. मांझी सीएचसी परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों के मासिक रिपोर्ट की समीक्षा की और निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप ज्यादा है वहां पर विशेष रूप से भ्रमण करें। गंभीर रूप से मलेरिया पीड़ित मरीजों को सीएससी में भर्ती करने का निर्देश दिया, ताकि उनका बेहतर इलाज किया जा सके। बैठक में उन्होंने सभी सीएचओ को अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड के एएनएम, सीएचओ और एमपीड...