एटा, सितम्बर 18 -- गुरुवार को मेडिकल कालेज के संचारी रोग वार्ड में तीन मलेरिया पॉजिटिवों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सक के परामर्श पर वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। मेडिकल कालेज की ओपीडी में करीब 2460 बीमारों ने पहुंचकर उपचार के लिए परामर्श लिया है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में रिजोर निवासी 70 वर्षीय राधा देवी, पुराना आरटीओ कार्यालय निवासी 35 वर्षीय यमराज, कासौन निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार शामिल हैं। इन लोगों ने बताया कि आठ-दस दिन से बुखार आ रहा है। पूर्व में प्राइवेट चिकित्सक से उपचार कराया है। कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद बुधवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने पहुंचे। जहां मेडिसिन ओपीडी में चिकित्सक की परामर्श पर मलेरिया की जांच करायी। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में वह मलेरिया पॉजिटिव निकले...