कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता क्षेत्रीय मलेरिया कार्यालय हजारीबाग एवं जिला मलेरिया कार्यालय कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की सुबह मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। डॉ. मनोज कुमार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। मौके पर जिला बीबीडी सलाहकार श्री कृष्ण कांत मणि ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर मच्छर फंसाने (ट्रैपिंग) का मुख्य उद्देश्य मलेरिया, डेंगू, जीका जैसे मच्छर जनित रोगों के जोखिम को कम करना है। साथ ही इससे मच्छरों की प्रजातियों, उनकी आबादी तथा संक्रमण की स्थिति का आकलन किया जा सकता है। यह आंकड़े भविष्य की मच्छर नियंत्रण रणनीतियों को और प्रभावी बनाने में सहायक होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मलेरिया कार्यालय हजारीबाग से सर्विलेंस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार यादव, प्रभु राम, क्षेत्रीय कार्यक...