एटा, अक्टूबर 2 -- मलेरिया के साथ-साथ गुरुवार को डेंगू ने पलटवार किया है। गुरुवार को मेडिकल कालेज में नसीरपुर के देवर-भाभी सहित चार डेंगू पॉजिटिव संचारी रोग वार्ड में भर्ती हुए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दो और संचारी रोग वार्ड में एक मलेरिया पॉजिटिव भर्ती हुआ है। जांच रिपोर्ट आने पर मेडिसिन वार्ड से चिकित्सकों ने पॉजिटिवों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गुरुवार को संचारी रोग वार्ड में ब्लॉक निधौलीकलां के गांव रामपुर निवासी 43 वर्षीय मालादेवी पत्नी गिरीश, ब्लॉक जैथरा के गांव चिलमापुर निवासी 15 वर्षीय ध्रुव पुत्र सर्वेश कुमार, ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी 15 वर्षीय रेशू पुत्र रामसनेही, 32 वर्षीय प्रियंका पत्नी संदीप डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। जांच रिपोर्ट आने पर चिकित्सकों ने चारों डेंगू पॉजिटिव को संचारी रोग वा...