सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मलेरिया रोधी माह के तहत उवि जोगबहार में मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर एमपीडब्ल्यू राजीव कुमार ने मलेरिया के बचाव एवं रोकथाम पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया मच्छरों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए सोते समय हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोएं। जल जमाव वाले क्षेत्र को नष्ट करें। ताकि मच्छरों का प्रजन्न न हो सके। उन्होंने बुखार होने पर तत्काल खून जांच कराने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...