सीवान, जुलाई 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में तीसरे दिन रविवार को थाने में एफआईआर दर्ज की है। वहीं , हत्याकांड के बाद चौथे दिन से मलमलिया बाजार की दुकानें भी खुलनी शुरू हुई हैं। लोगों की दैनिक दिनचर्या भी बाजार के साथ - साथ गति पकड़नी शुरू हुई है। इन लोगों पर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी इस मामले में एक मृतक कौड़िया वैश्य टोली के मुन्ना सिंह के भाई प्रमोद सिंह के आवेदन पर रविवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसमें उसने कौड़िया टोले फतेह राय के शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका, केदार सिंह, रामकिशोर सिंह, सूरज कुमार, किशन कुमार, कंचन कुमार उर्फ किशु, दीपक कुमार, अमित कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, मलमलिया के पवन कुमार, सुघरी के कल्याण कुमार, सरसैया के प्रतीक कुमार उर्फ छोटू, ...