सीवान, जुलाई 7 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे बिहार को स्तब्ध कर दिया है। इस जघन्य अपराध के विरोध में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार की शाम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर इस घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पप्पू यादव ने तिहरे हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने, लापरवाह और संदिग्ध भूमिका निभा रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा बढ़ते अपराध को रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स गठन की मांग की। पप्पू यादव ने कहा कि शुक्रवार को जो मलमलिया में हुआ, वह केवल हत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित माफियाराज की बर्बरता है। उन्होंने कहा कि बिहार में हर दिन हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण और गैंगवार की घटनाएं आम हो ...