विकासनगर, अगस्त 29 -- जौनसार बावर के माख्टी कंनोई मार्ग पर जेसीबी मलबे में दब गई। चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। गुरुवार रात से हो रही में मूसलाधार बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई है। शुक्रवार दोपहर लोक निर्माण विभाग चकराता के अधीन माख्टी-कंकनोई मोटर मार्ग में राजकीय इंटर कालेज कुन्ना डागुरा के पास मलबा आने की खबर लगते ही विभाग ने जेसीबी को मोटर मार्ग खोलने के लिए भेजा। जैसे ही जेसीबी मलबा हटाने लगी अचानक से ऊपर से भारी मात्रा में मलबा आ गया। देखते ही देखते जेसीबी मलबे में दब गई। इस दौरान जेसीबी के चालक अमन पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम मुरादपुर बेहट जिला सहारनपुर ने छलांग लगाकर खुद को बचाया। चालक को मामूली चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...