गंगापार, सितम्बर 16 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बरसात से धराशायी मकान का मलबा हटा रहे अधेड़ के ऊपर एक पखवाड़े पहले मकान की चौथी दीवार गिर गई। मलबे में दबने से अधेड़ को गंभीर चोटें आई थी। उसे सीएचसी मांडा से एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेजा गया। दौरान इलाज अधेड़ की सोमवार रात उसकी मौत हो गई। मांडा थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी 55 वर्षीय बच्चा लाल दो सितंबर को बरसात से गिरे कच्चे घर की तीन दीवार का मलबा खुद हटा रहे थे। इसी दौरान मकान की शेष बची चौथी दीवार भी अचानक बच्चा लाल के ऊपर गिर गई और वे मलबे में दब गए। नाजुक दशा में परिजन सीएचसी मांडा ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित अधेड़ को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेजा गया। दौरान इलाज सोमवार रात बच्चा लाल की मौत हो गई। मौत के बाद शव मांडा खास आते ही परिवार में कोहराम मच गया। म...