नोएडा, जून 10 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-36 का निरीक्षण किया। टीम को कई स्थानों पर सड़क के किनारे मलबे का ढेर मिला। ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस रकम की कटौती अगले भुगतान से की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती और वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह ने ठेकेदार को सेक्टरों से नियमित रूप मलबा उठवाने और रोस्टर जारी करने को कहा। दोबारा निरीक्षण के दौरान मलबे का ढेर मिला तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। सेक्टरों का निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रेटर नोएडा में निर्माण एवं विध्वंस मलबा को उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9870308811 भी जारी किया गया है। यह राइज इलेवन कंपनी का नंबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...